उत्तराखंड के नैनीताल में जन्मे मनीष पांडे इन दिनों टीम इंडिया के लिए बेहद लकी साबित हो रहे हैं। अब तो लोग कहने लगे हैं कि इस लड़के को खिलाओ और मैच जीत जाओ। जी हाँ, रिकार्ड्स भी तो यही कह रहे हैं। एक बल्लेबाज जिसकी जगह टीम इंडिया में भले ही एक नियमित बल्लेबाज के रूप में नहीं है लेकिन जब भी वह खेलता है भारत जीत जाता है।
मनीष पांडेय टैलेंटेड बल्लेबाज हैं और इसमें कोई शक नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में मनीष पांडेय ने जिस हालात में बल्लेबाजी की और जिस तरह उन्होंने टीम को संभाला वो काबिलेतारीफ था। भारत को इस मैच में बेशक सुपर ओवर में जीत मिली थी लेकिन टीम इंडिया को डूबती नैया को 165 तक पहुँचाने में कमाल का योगदान मनीष का ही था, वो 50 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे।
न्यूजीलैण्ड के साथ चौथे मुकाबले तक अपने करियर में कुल 37 मैचों में लगातार कुल 18 बार वो जब जब टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए भारतीय टीम को जीत मिली चाहे उन्होंने बल्लेबाजी की या नहीं। यानी पिछले 19 वें मैच के बाद हुए 18 मैच जो मनीष पांडे ने खेले हैं उसमे भारत को लगातार जीत मिली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ही देख लीजिये वो लगातार चार मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और चारों ही मैच भारत ने जीते हैं। भारत के लिए 1 जनवरी 2018 के बाद मनीष ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जो 19 पारियां खेली हैं। उनमे वह 6 बार नाबाद रहे और इस दौरान उन्होंने 76.16 की औसत से 457 रन बनाये हैं। इसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं।
')}