देहरादून : उत्तराखंड सीनियर महिला टीम आने वाले घरेलू सत्र के लिए तैयारियों में जुटी है। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अनुरोध पर रेलवे की सीनियर महिला टीम उत्तराखंड सीनियर महिला टीम के साथ अभ्यास मैच खेलने को पहुँच रही है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे और उत्तराखंड की सीनियर टीमें तनुष क्रिकेट अकादमी देहरादून में 27 सितंबर 2021 से 04 अक्टूबर 2021 तक साथ अभ्यास करेंगी। इससे घरेलू सत्र से पहले खिलाड़ियों को एक्सपोजर मिलेगा। जो उन्हें मुख्य मैचों में काम आएगा।
आपको बता दें कि 28 सितंबर से घरेलु सत्र में वीमेन अंडर-19 वनडे सीरीज और मेंस अंडर-19 वनडे सीरीज (वीनू मांकड ट्रॉफी) का आगाज होने जा रहा है। इसके बाद सीनियर टीमों का शेड्यूल जारी होगा। फ़िलहाल बीसीसीआई ने सीनियर टीमों के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया है।