भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दिन-रात के पिंक बॉल मुकाबले में भारत की दूसरी पारी महज 36 रनों पर सिमट गई। भारत की यह पारी टेस्ट इतिहास में सबसे कम रनों की थी भारत ने इससे पहले 1974 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स 42 रनों की सबसे छोटी पारी खेली थी यानी 46 साल बाद भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे ख़राब प्रदर्शन से भी ख़राब खेल दिखाया। टेस्ट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड नूजीलैंड के नाम है जो कि 26 रन है। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया का एक पारी में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी 36 रनों का है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट में एक पारी में 30 रनों पर सिमट चुकी है।
इस टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद शमी चोट लगने के चलते आख़िरी बल्लेबाज़ के तौर पर रिटायर हर्ट हो गए। इस तरह भारत का स्कोर दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 36 रन रहा। शर्मनाक बात यह रही कि कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों तक नहीं पहुंच सका। जोस हेजलवुड ने पांच विकेट चटकाए जबकि पैट कमिंस को चार विकेट मिले।
बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 244 रन बनाये थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाये। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में भारत जब खेलने उतरी तो सबसे खराब खेल का इतिहास ही रच दिया 36 रनों पर पूरी टीम पवेलियन पहुँच गई, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रनों की दरकार है। ताजा समाचार मिलने तक लंच/डिनर काल तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 15 रन बना लिए थे।