उत्तराखंड के लड़के अनुज रावत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेलते हुए शानदार 48 रनों की पारी खेली है जिसकी मदद से आरसीबी ने CSK(चेन्नई सुपर किंग्स) के सामने 174 रन का लक्ष्य रखा है। 24 वर्षीय अनुज रावत ने 25 गेंदों पर तीन छक्के एवं चार चौकों की मदद से 48 रनों का योगदान दिया। अनुज रावत ने कार्तिक के साथ महत्वपूर्ण 95 रनों की साझेदारी की। 12वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने पहले विराट कोहली, फिर कैमरन ग्रीन को आउट किया।
आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था, 78 रनों पर तब पांच विकेट गिर चुके थे लेकिन छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अनुज और कार्तिक दमदार प्रदर्शन कर टीम को संकट से उभारा। कार्तिक 26 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अनुज आखिरी बॉल पर रनआउट हो गए।
बता दें कि अनुज रावत की कहानी उत्तराखंड के ही विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से काफी मिलती जुलती है। विकेटकीपर बल्लेबाज रावत ऋषभ पंत की तरह बाएं हाथ के अटैकिंग बल्लेबाज हैं, जो छक्के मारना पसंद करते हैं। इस बार आरसीबी टीम ने अनुज रावत की भूमिका एक फिनिशर के रूप में देखी जा रही है पहले ही मुकाबले में उन्होंने अपने बल्ले की धार दिखाई और मैदान में छक्कों की झड़ी लगा दी। अनुज रावत मूल रूप से नैनीताल जिले के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर के रहने वाले हैं। अनुज रावत के पिता किसान हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल आईपीएल में उत्तराखंड और उत्तराखंड के मूल के कई खिलाडी अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं जिनमे, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, आकाश मधवाल, रंजन कुमार, स्वप्निल सिंह, कमलेश नागरकोटी, एमएस धोनी शामिल हैं।
SIX GALORE courtesy #AnujRawat #CSKvsRCB #IPL2024 pic.twitter.com/QnOa0nZmU1
— Stump Talk (@Stumptalktous) March 22, 2024