पैठाणी रेंज स्थित बड़ेथ गांव में पांच साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने गुरूवार को ढेर कर दिया है लेकिन पौड़ी गढ़वाल के अन्य क्षेत्रों में गुलदार की दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, परिणाम यह निकल रहा है कि लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार नजर बनाये हुए हैं लेकिन लोगों के अंदर का भय नहीं जा रहा है गुलदार का ऐसा भय है कि बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में पिंजरा लगाकार गुलदार को निष्क्रीय करने की कोशिशों में जुटी हैं बता दें कि पौड़ी गढ़वाल में इन दिनों हर क्षेत्र में गुलदार की दहशत फैली हुई है। पोखड़ा क्षेत्र के कई गाँवों में गुलदार की दहशत है कई लोगों को गुलदार के हमले का शिकार होना पड़ा है गुलदार के भय से दुगड्डा के गोदी बड़ी गांव के कई लोग गांव छोड़कर भी जा चुके हैं, इसके अलावा भरतपुर गाँव भी खाली हो गया है।
बता दें कि पैठाणी रेंज स्थित बड़ेथ गांव में पांच साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने गुरूवार को मार गिराया है। गांव में 28 जुलाई को लाल सिंह की पत्नी गोदांबरी देवी करीब आठ बजे घर से गोशाला जा रही थी। उनका पांच साल का बेटा आर्यन घर के आंगन में खेल रहा था। गोदांबरी जब गोशाला से घर लौटी तो आर्यन कहीं नहीं मिला। परिजनों व ग्रामीणों के आसपास खोजने पर उन्हें बच्चे का पजामा मिला था। 29 जुलाई को वन विभाग की टीम को गांव से एक किमी दूर जंगल में बच्चे का शव मिला। इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ ही वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाये हुए थी आखिरकार गुरुवार को मशहूर शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार को मार गिराया। वन विभाग द्वारा बताया गया कि गुलदार मादा है जिसकी उम्र सात वर्ष है, इसी गुलदार ने बच्चे को अपना निवाला बनाया था।