प्लेट ग्रुप के आखिरी लीग मुकाबले में उत्तराखंड की महिला टीम ने अरुणांचल प्रदेश पर 225 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत का फायदा उसे क्वाटर फाइनल में प्रवेश के तौर पर मिल गया।
हालाँकि अभी तक bcci की और लिस्ट का जारी होना बाकी है लेकिन टीम ने अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है, पहली बार घरेलु क्रिकेट खेलने उतरी उत्तराखंड महिला टीम ने गजब का प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है।
टीम ने कुल 8 लीग मुकाबले खेले और 7 में जीत दर्ज की, एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। मेघालय और पांडिचेरी के मुकाबला आज उत्तराखंड के बेहद अहम हो गया था, यह मुकाबला पांडिचेरी ने 5 विकेट से जीत लिया।
इस तरह पांडिचेरी और उत्तराखंड के 28 पॉइंट हो गए, अब रन रेट पर दोनों टीमों का फैसला होना था जिसमे उत्तराखंड टीम ने बाजी मार दी है। उत्तराखंड का नेट रन रेट +1.889 रहा जबकि पांडिचेरी का नेट रन रेट +1.548 रहा। जबकि आज खेले गए मैच से पहले उत्तराखंड का रन रेट ठीक विपरीत स्थिति में था।
पांडिचेरी के साथ अगर मेघालय जीत जाती तो उनके भी 28 पॉइंट हो जाते मेघायल रन रेट में पहले ही बहुत आगे थे, ऐसे में उत्तरखंड की यह बड़ी जीत भी काम नहीं आ पाती। खैर मैदान में जो भी घटा उसपर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर थी और उत्तराखंड महिलाओं ने आखिरी लीग में शानदार मुकाबला जीतकर बड़ी उपलब्दी हासिल की है ।
पहली बार किसी घरेलु टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया है यह गर्व की बात है। उम्मीद है कि इसी तरह अन्य टूर्नामेंट में भी हमारी टीमे शानदार खेल दिखकर अगले दौर में प्रवेश करेंगे ।
')}