देहरादून से गढ़वाल के विभिन्न जगहों को जाने के लिए जीप कमांडर का किराया बढ़ गया है। जी हाँ रिस्पना पुल से चलने वाले कमांडर जीप का किराया अब ओसतन 20 से 30 रूपये बढ़ गया है। रिस्पना से गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए जीप कमांडर सिर्विस लगी रहती है। एक तरह से इस सिर्विस को पहाड़ की लाइफलाइन भी कहा जाता है। लोग गाड़ियों के भरोसे कम ही सफ़र करते हैं।
ये कराया काफी समय बाद बढ़ाया जा रहा है। दून गढ़वाल ट्रैकर जीप कमांडर मालिक और कल्याण संचालन समिति के अध्यक्ष सत्यदेव उनियाल जी कहते हैं कि परिवहन निगम ने जो हमारे लिए प्रति किलोमीटर किराया तय किया है हमेशा किराया उससे बहुत कम वसूला जाता है। और अभी भी यह आशिंक रूप से बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि तेल और कलपुर्जों की कीमत बड़ी है तो किराया बढाना मजबूरी हो गया था।
दून से कोटद्वार के लिए पहले 170 रूपये था अब बह बढ़ा के 180 कर दिया गया है।
रुद्रप्रयाग के लिए 360 से बढ़ाकर 380,
श्रीनगर के लिए 278 से बढ़कर 288,
पौड़ी के लिए 240 से बढ़ाकर 260 रूपये कर दिया गया है।
यह भी देखें – किशन महिपाल जी लायें हैं दिल छूने वाला गाना प्यार किया है तो एक बार जरूर देखें विडियो ')}