प्रवेश द्वार ऋषिकेश में तो जाम से छुटकारा पता नहीं कब मिले लेकिन इस बार केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह जाम लगने से जो परेशानी श्रद्धालुओं को हो रही है वो बेहद चिंताजनक हो गई है, इसके पीछे तीन कारण कहे जा सकते हैं पहला रोड काफी संकरी है, दूसरा ट्रैफिक के लिए नियम नहीं, और तीसरा कारण है इस बार केदारनाथ मार्ग पर जादा वाहनों का दबाव । मार्ग पर एक ही तरफ जाने वाले वाहनों की कतारें दिखती हैं, स्थिति यह है कि यात्री वाहन घंटों जाम में फंस रहे हैं।
राजमार्ग पर जितनी भी ट्रैफिक पुलिस है उसे भी जाम खुलवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसके लिए जरूरी है की जादा संकरी सड़कों के लिए वाहनो को नियम से निकाला जाए देखा जाता है कि जल्दी निकलने के चक्कर में अक्सर संकरे मार्ग पर दो बड़े वाहन फंस जाते हैं जिसके बाद उसे खोलने में ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं।
पुरे मार्ग पर यात्री किसी तरह एक पड़ाव पर जाम की समस्या से छुटकारा पाते हैं तो दूसरे पड़ाव पर फिर से उन्हें जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री वाहन अपने शेड्यूल के तहत गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। यात्रा मार्ग पर रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक शायद ही कोई ऐसा पड़ाव होगा, जहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या न हो।
रुद्रप्रयाग शहर में जवाड़ी बाईपास के कारण जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है, लेकिन अन्य ग्रामीण शहरों में राजमार्ग के संकरा होने और अतिक्रमण के कारण घंटों जाम लग रहा है। तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी, भीरी, कुंड, फाटा, सीतापुर, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में हर समय यातायात जाम लग रहा है।
चन्द्राुपरी और भीरी में सबसे ज्यादा जाम की समस्या है। यहां पर एक समय में एक ही वाहन सड़क पर दौड़ सकता है। एक बार जाम लग जाए तो लंबे इंतजार के बाद ही यात्रियों को राहत मिल पा रही है। जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उनके सामने वाहनों के बढ़ते दबाव की समस्या है। सामाजिक कार्यकर्ता ताजबर खत्री का कहना है कि यातायात जाम से आम जनता परेशान हैं। चन्द्रापुरी से रुद्रप्रयाग पहुंचने में काफी समय लग रहा है। पहले एक घंटे में रुद्रप्रयाग पहुंचते थे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को सुबह सवेरे ही ट्रैफिक व्यवस्था देख लेनी चाहिए।
आपदा के बाद पहली बार बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, इसलिए वाहनों का दबाव बढ़ गया है, जिस कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस को नए सिरे से ट्रैफिक प्लान बनाना होगा। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। जहां पर मार्ग संकरा है, वहां जाम की समस्या है। ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त टैªफिक पुलिस की व्यवस्था की जायेगी। ')}