उत्तरकाशी : उत्तराखंड में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़ के बड़ेथी बनचौरा मार्ग पर आज सुबह एक कार वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना में कार में सवार इंद्रा गांव निवासी तीन में से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन (सेलेरियो कार) दुर्घटना में मृतकों में मां-बेटा शामिल हैं, जबकि घायल व्यक्ति महिला का ही बड़ा बेटा है दोनों बेटे सेना के जवान हैं।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुलिस को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली SDRF व धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना हुई और रेस्क्यू कार्य किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि दुघर्टना में पवना देवी पत्नी रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़ तथा विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष (16 गढ़वाल पूँछ सेक्टर जम्मू ), ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ शहीद हो गया, जबकि भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ घायल हैं।
घायल को फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। दोनों भाई रात को अपनी माँ को चिन्यालीसौड़ हॉस्पिटल में तबियत ख़राब होने पर इलाज कराने लाये थे सुबह आराम मिलने पर अपनी माँ को घर पहुँचाते समय गॉव से करीब 5 किमी पहले गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर पूरे गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घायल भूपेंद्र सिंह वाहन को चला रहे थे।
मृतक का विवरण-
1- पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
2- नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
घायल का विवरण-
1- भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।