देहरादून : 8 जनवरी को चीला रेंज में हुए हादसे के बाद से लापता वन्य जीव प्रतिपालक अलोकी का शव बरामद हो गया है एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हाउस के निकट गुरुवार सुबह सर्च किया तो अलोकी का शव बरामद हुआ है। इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। बता दें कि सोमवार को हुए हादसे में चार वन अधिकारियों की मौत हो गई थी। आलोकी तभी से लापता थी।
मौके पर मौजूद निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गयी है। SDRF द्वारा बरामद शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उत्तराखंड SDRF द्वारा अत्याधुनिक खोजी उपकरण जैसे सोनार एवम अंडरवाटर ड्रोन के माध्यम से गहन सर्चिंग की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर के तल तक गहराइयों में खोजबीन की गई बाद में चीला शक्ति नहर का पानी कम किया गया जिसके बाद राफ्ट, मोटर बोट, डीप डाइवर्स इत्यादि की सहायता से नहर में सर्च किया गया। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को सफलता मिली।
बता दें कि एम्स अस्पताल में भर्ती पांच घायलों में से दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों का उपचार अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि सोमवार 8 जनवरी को चीला के पास इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का ट्रायल हो रहा था। तभी हादसा हो गया था। चार अफसरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अलोकी जिनका शव बरामद किया गया है वह लापता थी। तीन लोगों को अस्प्ताल से छुट्टी दी गई है।