सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी के लीग मुकाबले में उत्तराखंड ने हैदराबाद को 06 विकेट से हराकर लगातार तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज की। बुधवार को सेंट स्टीफन ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड ने 43.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर 185 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए हैदराबाद की जी.तृषा ने 48 रन, तृषा पूजिथा ने 39 रन और ममथा ने 35 रन की पारी खेली। उत्तराखंड की और से मानसी जोशी, एकता बिष्ट और अंजलि कठैत ने दो-दो विकेट लिए। जीत के लिए 183 रनों का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 06 रनों के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। पूनम रौत मात्र चार रन बनाकर आउट हुई।
इसके बाद जसिया अख्तर और रघवी बिष्ट ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की भागेदारी निभाई और टीम का स्कोर 50 रनों के पार किया। जसिया ने 24 रन की पारी खेली। राघवी ने 42 रन और सारिका कोहली ने 45 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। कंचन परिहार ने नाबाद 39 रन और मानसी जोशी ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। पिछले मुकाबले में उत्तराखंड ने बंगाल को एक विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी। फिलहाल ग्रुप डी में उत्तराखंड 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम ने टी-20 ट्रॉफी में फाइनल में जगह बनाकर उत्तराखंड के नाम गौरवपूर्ण उपलब्धि दर्ज की थी।