देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी मुकाबले में उत्तराखंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर दी है। उत्तराखंड ने पहली पारी में 382 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में बड़ौदा की टीम मात्र 180 रन ही सिमट गई। इस तरह उत्तराखंड को पहली पारी में 202 रनों की बढ़त हासिल हुई। दुसरे दिन की खेल समाप्ति पर उत्तराखंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए थे, कमल 10 रन और वैभव भी 10 रन बनाकर आउट हुए। उत्तराखंड के पास कुल बढ़त 231 रनों की हो गई है।
आज सुबह उत्तराखंड ने 295/5 से आगे खेलना शुरू किया। सबसे पहले आदित्य तारे (81 रन) के रूप में उत्तराखंड को छठा नुकसान हुआ। इसके बाद 315 रनों तक पहुंचते आठ विकेट गिर गए लेकिन तभी मंयक मिश्रा और दीपक धपोला ने नौवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी कर उत्तराखंड को 350 के पार पहुंचाया। मंयक ने आखिरी क्षणों में लम्बे-लम्बे छक्के लगाकर टीम को 382 रनों तक पंहुचा दिया। मंयक मिश्रा ने 49 रन और दीपक धपोला ने 15 रन बनाये।
जवाब में बड़ोदा के 24 रनों पर ही चार विकेट गिर गए, इसके बाद भी निरन्तर अंतराल पर विकेट गिरते रहे हालांकि बड़ोदा की ओर से बतौर गेस्ट खिलाड़ी के रूप में खेल रहे उत्तराखंड के ही शाश्वत रावत ने 93 रनों की संघर्ष भरी पारी खेलकर एक छोर संभाले रखा लेकिन उनके आउट होते ही बड़ोदा की पूरी टीम 180 रनों पर सिमट गई। दीपक धपोला ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। उन्होंने इस सीरीज में चौथी बार पारी में पांच विकेट लिए। मयंक मिश्रा और हिमांशु बिष्ट ने दो-दो विकेट चटकाए।