उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के माउंट द्रौपदी पर मंगलवार को आए एवलांच में एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, अब तक जो शव बरामद हुए हैं, उनमें सविता कंसवाल का शव भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, अब तक घाटी में 10 शव मिल चुके हैं। उत्तराखंड के डीजीपी ने जानकारी दी है कि आज मौसम साफ था इसलिए SDRF, ITBP और NIM की टीम को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से भेजा गया जो 6 शव बरामद कर चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 10 लोगों के शव मिल चुके हैं।
20 लोग अभी भी लापता हैं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा कि स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स टीम (SDRF) के पांच कर्मियों, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के तीन ट्रेनर्स की टीम को खोज और बचाव अभियान के लिए संस्थान के डोकरानी बमक ग्लेशियर आधार शिविर में उतारा गया उत्तर प्रदेश के सरसावा स्थित भारतीय वायुसेना के बेस से दो हेलीकॉप्टरों ने भी हिमस्खलन स्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद ये हर्षिल हेलीपैड पर लौट गए। बता दें कि आपदा विभाग ने जानकारी दी है कि 14 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल और आईटीबीपी मातली में भर्ती कराया गया है।