शुक्रवार यानी 6 मई 2022 को यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर घोड़ा स्टैंड के पास एक श्रद्धालु बाबू लाल निवासी बीनागंज मध्यप्रदेश उम्र 70 वर्ष बेहोश हो गए, जिन्हें मौके पर नियुक्त कानि0 राकेश सिंह द्वारा पीठ पर उठाकर उपचार हेतु यमुनोत्री प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया। उपचार कराने के उपरांत उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य अब ठीक है, उनके द्वारा पुलिस जवान का आभार प्रकट कर उत्तराखण्ड पुलिस की सराहना की गई।
यात्रा के पहले दिन ही यमुनोत्री धाम में पैदल मार्ग पर तीन तीर्थ यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। इसमें एक यात्री यूपी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग और कैलाश नाम के एक यात्री जो राजस्थान के रहने वाले थे की हार्ट अटैक पड़ने से मौत होने की सूचना है। वहीं भनियालीगाड़ के पास मध्यप्रदेश निवासी बुजुर्ग महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई, यमुनोत्री पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर अच्छी तरह से स्वास्थ्य जांच के बाद ही पैदल यात्रा की इजाजत दी जानी चाहिए।