देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रहा एक ट्रक व्यासी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया। ट्रक 100 मीटर नीचे गंगा जी में समा गया। जिसमे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें ऋषिकेश हॉस्पिटल इलाज के लिय भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को एक ट्रक (UA 09-6016) देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रहा था ट्रक में कुल 5 लोग सवार थे।
व्यासी के करीब चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक 100 गहरी खाई में जा गिरा। सूचना के बाद पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंची। बचाव दल ने राहत कार्य शुरू करते हुए सबसे पहले घायलों को ऋषिकेश अस्पताल के लिए भेजा, जहां घायलों की स्थिति गंभीर बनी है।
‘स्याली बिन्दोला’ बहुत समय बाद देखने को मिला ऐसा जीजा-स्याली का गीत मनीषा पंवार चमकी ')}