आगामी 22 नवंबर से शुरू होने वाली कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित हो गई है। टीम की कप्तानी अखिल सिंह रावत को सौंपी गई है वहीं, गौरव जोशी को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में अभिनव भट्ट, कुनालवीर सिंह, मनमोहन सिंह मेहरा, एकलव्य गुप्ता, कुशाग्र मलकानी, रविंद्र सिंह नेगी, कमल सिंह कन्याल, अनमोल शाह, मोहित कुमार, गौरव चौधरी, इरफान अली, देवेंद्र सिंह बोरा, अंकित मनोरी, जबकि गौरव नेगी, देवेश जोशी, प्रशांत चौहान, सत्यम बालियान, रोहन भंडारी, अक्षय चौहान को स्टैंडबाय में रखा गया है।
टीम में पी कृष्ण कुमार हेड कोच, ध्रुव सिंह सहायक कोच, तेजबीर सिंह ट्रेनर, आशीष जैन फिजियो, पीके रघुवंशी वीडियो एनालिस्ट व नवनीत मिश्रा टीम मैनेजर की जिम्मेदारी निभाएंगे। आपको बता दें कि कूच बिहार ट्रॉफी के पिछले सीजन में उत्तराखंड की अंडर-19 टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए नॉकऑउट मुकाबलों के लिए क्वालीफाई किया था। इस साल टीम प्लेट ग्रुप से प्रोमोट होकर इलीट ग्रुप सी में खेलती नजर आएगी। यह कुल 8 टीमों का ग्रुप है। एलीट ग्रुप ए और बी में 9-9 टीमें जबकि प्लेट ग्रुप की 10 टीमें आपस में लीग मुकाबले खेलेंगी।
टूर्नामेंट में उत्तराखंड के मुकाबले-
- पहला मुकाबला उत्तराखंड VS सौराष्ट्र 22 नवंबर 2019 से
- दूसरा मुकाबला उत्तराखंड VS असम 29 नवंबर 2019 से
- तीसरा मुकाबला उत्तराखंड VS त्रिपुरा 6 दिसंबर 2019 से
- चौथा मुकाबला उत्तराखंड VS तमिलनाडू 13 दिसंबर 2019 से
- पांचवा मुकाबला उत्तराखंड VS बढ़ौदा 20 दिसंबर 2019 से
- छठा मुकाबला उत्तराखंड VS जम्मू कश्मीर 27 दिसंबर 2019 से
- सातवां मुकाबला उत्तराखंड VS उड़ीसा 4 जनवरी 2020 से