कर्लस टीवी के ‘बालिका बधू’ सीरियल से एक्टिंग की शुरूहात करनी वाली रूप दुर्गापाल उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा की रहनी वाली हैं। उनके पिता जेसी दुर्गापाल ओर माता सुधा देवी डाॅक्टर हैं । रूप दूर्गापाल अपने बिन्दास एक्टिंग के लिऐ हमेशा सुर्तियों मे रहती हैं वो हमेशा उत्तराखंड से जूड़ी रहती हैं। उनकी इच्छा है कि कभी उत्तराखंड में भी उनके सीरियल को लोग देंखे।
रूप दुर्गापाल बृहस्पतिवार से एंड टीवी के प्रसिद्ध धरावाहिक ‘वारिस’ मे साक्षी के किरदार मे नजर आंऐगी आपको बता दें कि यह सीरियल रात 10 बजे प्रसारित होता है।
रूप इससे पहले ‘स्वरागिनी’, सोनी टीवी के ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और एंड टीवी के ‘गंगा’ और बिग मैजिक के ‘अकबर-बीरबल’ से छोटे पर्दे पर चर्चित चेहरा रहीं हैं ओर अब आप उन्हें एंड टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘वारिस’ में एक नेगेटिव किरदार निभाती नजर आंऐगी। ')}