डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस टीम ने काठगोदाम के पास एक युवक और युवती को 12 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि सोना चीन से यहां लाया गया था। जिसे वो यहां बेचने वाले थे इस सोने की कीमत करीब 4 करोड़ रूपये की आंकी गयी है। चीन से सोने की तस्करी की शिकायत के बाद डीआरआइ की टीम चौकनी हो गयी और अफराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था।
काठगोदाम के करीब में कार में तलाशी के दौरान 12 किलो सोना बरामद किया गया। और एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सोमवार को दोनों से गहन पूछताछ की गयी। जिसमे दोनों ने किसी के बारे में जादा जानकारी नहीं दी है। मंगलवार को दोनों को नैनीताल सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनसे पूछताछ के बाद 14दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जीएसटी आयुक्तालय के हल्द्वानी संभाग के सहायक आयुक्त हर्ष पांडे ने बताया कि छापेमारी कर दो लोगों को सोने के साथ पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद डीआरआइ की टीम विस्तार से जानकारी देगी। आरोपी युवक 23 वर्षीय नरेश रायपा पुत्र काशी सिंह निवासी बूंदी धारचूला व महिला 45 वर्षीय लाबजोंग वांगमो निवासी मोतीनांग चिम्पू भूटान है।
यह भी पढ़ें-बाजार में उत्तरा एक रूपये का नोट, 1994 से नहीं हो रही थी छपाई, जानिए खासियत ')}