पहला मुकाबला शनिवार को चंपावत और अल्मोड़ा के मध्य कॉर्बेट मैदान चकलुवा में
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के तत्वाधान में जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन ने नैनीताल जिले के चार मैदानों में अंडर-19 अंतर जनपदीय क्रिकेट लीग की तैयारी पूर्ण कर ली है, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि पहला उद्धाटन मुकाबला शनिवार 9 सितंबर को चकलुवा के कॉर्बेट मैदान में चंपावत और अल्मोड़ा जिले की टीम के मध्य सवेरे 8 बजे से खेला जाएगा।
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया करेंगे, कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया की जिले की विभिन्न टीमो के चार ग्रुप बनाये गये है, पुल ए में देहरादून ए, हरिद्वार बी, नैनीताल बी, उधमसिंह नगर ए, ग्रुप बी में नैनीताल ए, उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार ए, पूल सी में पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर बी, पौडी, टिहरी, जबकि पूल डी में 5 टीमें देहरादून बी, अल्मोडा, रूद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर है, उत्तराखंड की 17 टीमो को चार ग्रुपों में बांटा गया है ये मुकाबले नैनीताल जिले के चार मैदान में जी एन जी क्रिकेट एरिना कमलवागांजा, कॉर्बेट मैदान चकलुवा, एम एस मैदान गौलापार, वेंडी क्रिकेट मैदान गौलापार में खेले जाएंगे।