देहरादून: उत्तराखण्ड क्रिकेट कान्सेंसस कमेटी के सदस्य, अण्डर-19 टीम के समन्वयक एवं उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव/निदेशक दिव्य नौटियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड की अण्डर-19 टीम के चयन के लिए पंजीकरण आगामी 5 सितंबर से शुरू होगा।
पंजीकरण प्रदेश के तीन शहरों देहरादून, काशीपुर और हल्द्वानी में होगा। पंजीकरण के बाद प्रारम्भिक ट्रायल और फाइनल सेलेक्शन होगा। दिव्य नौटियाल ने बताया कि, उत्तराखण्ड क्रिकेट कान्सेंसस कमेटी के संयोजक प्रो0 रतनाकर शेट्टी ने मेल द्वारा विस्तृत कार्यक्रम के बारे में सूचित किया है।
उन्होंने बताया कि, आगामी 5 एवं 6 सिंतबर को राजधानी देहरादून में तनुष क्रिकेट अकादमी, हल्द्वानी में मल्कानी क्रिकेट अकादमी एवं काशीपुर में हाईलैण्डर क्रिकेट ग्राउण्ड में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न होगी। पंजीकरण के इच्छुक खिलाड़ियों को पंजीकरण के समय अपना जन्म प्रमाण पत्र, एस.एस.सी. (हाई स्कूल) अथवा एच.एस.सी. (इण्टरमीडिएट) का प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
इन दस्तावेज के बिना खिलाड़ियों का पंजीकरण नहीं होगा। दिव्य नौटियाल ने बताया कि पंजीकरण हेतु उत्तराखण्ड के मूल निवासी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं जो खिलाड़ी उत्तराखण्ड के मूल निवासी नहीं है उन्हें पंजीकरण हेतु उत्तराखण्ड में दो वर्ष प्रवास का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। श्री नौटियाल ने बताया कि पंजीकरण फार्म उपरोक्त ग्राउण्ड के अलावा प्रदेश के कई अन्य स्थानों पर जिला इकाईयों द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे।
दिव्य नौटियाल ने बताया कि, पंजीकरण के बाद आगामी 7, 8 एवं 9 सिंतबर को देहरादून, काशीपुर एवं हल्द्वानी में प्राथमिक ट्रायल आयोजित होंगे। राजधानी देहरादून में तनुष क्रिकेट अकादमी, हल्द्वानी में मल्कानी क्रिकेट अकादमी एवं काशीपुर में हाईलैण्डर क्रिकेट ग्राउण्ड में प्राथमिक ट्रायल आयोजित होंगे।
हल्द्वानी में होेने वाले ट्रायल के लिए पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा तथा हल्द्वानी के खिलाड़ी ट्रायल दे सकते हैं। काशीपुर में होने वाले ट्रायल्स के लिए चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, रूद्रपुर, काशीपुर के खिलाड़ी ट्रायल दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुमाऊं मण्डल के समस्त जिलों के खिलाड़ियों का पंजीकरण हल्द्वानी एवं काशीपुर में होगा।
इसी तरह देहरादून में होने वाले ट्रायल्स के लिये उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, रूड़की एवं अन्य स्थानों के खिलाड़ी ट्रायल दे सकते हैं। उत्तराखण्ड अण्डर-19 टीम के समन्वयक (कोआर्डिनेटर) नौटियाल ने बताया कि, प्रथम चरण में चयनित खिलाड़ियों को फाइनल ट्रायल 13 से 15 सितंबर तक तनुष क्रिकेट एकेडमी, देहरादून के मैदान में आयोजित होगा। ')}