रुद्रपुर: निजी अस्पताल में एक महिला की मौत पर लोगों ने जोरदार हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने चिकित्सक पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
सुंदरपुर दिनेशपुर निवासी 40वर्षीय अंजलि पत्नी प्रभाष को गत दिनों काशीपुर रोड स्थित कीर्ति ईएनटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक सप्ताह तक अंजलि के विभिन्न चेकअप किये गये जिसमें उसकी रिपोर्ट सामान्य आयी लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि उसके गले का आपरेशन करना पड़ेगा।
जिस पर चिकित्सकों ने उसका आपरेशन किया लेकिन उसके बाद उसे होश नहीं आया। जब परिजनों ने पूछताछ की तो चिकित्सकों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उसे वेंटीलेटर की आवश्यकता है जो उनके अस्पताल में उपलब्ध नहीं है।
तत्पश्चात कीर्ति ईएनटी अस्पताल की एम्बुलेंस से अंजलि को एक अन्य अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उसे वेंटीलेटर दिया गया लेकिन आज प्रातः अंजलि की अस्पताल में ही मौत हो गयी। जैसे ही इसकी भनक उनके परिजनों को लगी तो उन्होंने अस्पताल में जोरदार हंगामा काट दिया।
चिकित्सक का कहना था कि महिला की हालत गंभीर थी और उसे सांस लेने में तकलीफ थी। उनके अस्पताल में वेंटीलेटर की सुविधा के लिये उसे भर्ती कराया गया था। रात भर उसे वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी लेकिन इसके बावजूद महिला की मौत हो गयी।
परिजनों का आरोप था कि चिकित्सकों ने उनसे हजारों की धनराशि ले ली और बेहोश करने की डोज अधिक दे दी गयी। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। ')}