देहरादून: काशीपुर के हाइलैंडर स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी के अहम लीग मुकाबले में उत्तराखंड ने पहली पारी में जम्मू-कश्मीर पर 110 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है। खेल के तीसरे दिन की समाप्ति पर जम्मू-कश्मीर ने 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे। और उसके पास अभी मात्र 47 रनों की बढ़त हासिल हो पाई है। ऐसे में आखिरी दिन टीम उत्तराखंड जम्मू कश्मीर पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी।
जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 203 रन बनाए थे जिसके जवाब में उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में कुणाल वीर के 89, गौरव जोशी के 74 और कप्तान अखिल रावत के 70 रनों की बदौलत 313 रन बनाए थे और इस तरह से उत्तराखंड ने पहली पारी में जम्मू कश्मीर पर 110 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।
दूसरी पारी में उत्तराखंड के अंकित ने पांच विकेट झटके और जम्मू कश्मीर की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया, जम्मू कश्मीर के पास मात्र एक विकेट शेष है और 47 रनों की बढ़त है। बता दें अपने ग्रुप इलीट ग्रुप सी में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर काबिज है। पहले स्थान पर बढ़ौदा की टीम है जिसके पास 27 पॉइंट हैं।
उत्तराखंड के 22 पॉइंट हैं। बढ़ौदा जो असम के साथ अपना छठा मुकाबला हार सकती है। आखिरी दिन बढ़ौदा को जीत के लिए 253 रनों की दरकार है और उसके पास 6 विकेट शेष हैं। अगर असम की टीम बढ़ौदा को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम उत्तराखंड अपने ग्रुप में टॉप में जगह बना लेगी। हालांकि उधर सौराष्ट ने अपना मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया है और क्वाटर फाइनल में जाने की वह प्रबल दावेदार लग रही है। उत्तराखंड का अगला और अंतिम मुकाबला उड़ीसा से होना है। इस ग्रुप की टॉप दो टीमें क़्वार्टर फाइनल के लिए क़्वालीफाई करेंगी।
')}