उत्तराखंड में कई खूबसूरत जगह देखनी लायक हैं, जिनमे चमोली जिले का एक खूबसूरत शहर औली भी सामिल है. फिर भी बहुत से लोग घूमने के लिए दूसरे देशों में जाना पसंद करते हैं. बहुत से लोगों को स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों का नजारा बहुत पसंद होता है. सभी लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह दूसरे देशों में जाकर घूम सके.

अगर आप भी स्विट्जरलैंड की वादियों और पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा लेना चाहते हैं, तो औली आ जाईये. औली के खूबसूरत नज़ारे और ठंडा ठंडा मौसम आपका मन मोह लेंगे. वैसे तो औली बारोमास आ सकते हैं लेकिन बर्फ़बारी के समय यहां पर स्नो फॉल का आनंद ही अलग होता है.

औली में आप ठंडे-ठंडे मौसम के साथ साथ खूबसूरत जंगल, पहाड़ और मखमली घास का मजा ले सकते हैं. घूमने के साथ-साथ आप यहां पर स्कीइंग भी कर सकते हैं. औली में घूमने के लिए नंदा देवी, हाथी गौरी पर्वत, नीलकंठ और ऐरावत पर्वत जैसी जगहें है, जो अपनी हरियाली के लिए बहुत मशहूर है.

औली में मौजूद जोशीमठ जाने के लिए आपको 4 किलोमीटर लंबा रोपवे का सफर तय करना पड़ेगा. टूरिस्ट को रोप वे का सफर रोमांचित कर देता है. औली का टेंपरेचर आजकल शून्य से नीचे रहता है. जिन लोगों को ट्रैकिंग पसंद है उनके लिए औली के पहाड़ों से अच्छी कोई और जगह नहीं हो सकती है.

हम आपको औली की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें यहां दिखा रहे हैं.. देखिए और खुद ही सोचिये
स्विट्जरलैंड या औली?-








ये थी औली की खूबसूरत तस्वीरें, शेयर करके लोगों को बताएं कि स्विट्जरलैंड नहीं, कम बजट में उत्तराखंड घूमने आएं, धन्यवाद मित्रों…
')}