उत्तरकाशी के चिंयालीसौड़ विकासखंड के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ खांड गांव के एक युटिलिटी चालक रोशन लाल द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामनें आया है। रविवार को नाबालिक युवती अपने घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता घर से दूर छानी गोशाला में ठहर रहे थे।
पड़ोस के गांव का एक युवक पहले तो मोबाइल रिचार्ज के बहाने घर में गुस्सा और फिर पहचान का होने की वजह से घर पे खाना भी खाया और फिर मौके का फायदा उठाकर युवती से छेडछाड करनी शुरू कर दी युवती के विरोध करने पर वह जबरदस्ती करने लगा युवती ने आवाज भी लगाई लेकिन वहां उसे बचाने वाला कोई भी नहीं था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
जब सुबह हुई तो पीडिता ने गोशाला जाकर अपने माता पिता को आपबीती सुनाईv जिसके बाद जिसके बाद उसके पिता ने चाईल्ड हैल्प लाईन में कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506, 3/4 पोक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। युवती की मेडिकल जांच के बाद पुलिस अब आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी: 78 साल के बुड्डे ने 14 साल की नाबालिक को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार ')}