लोक निर्माण विभाग(PWD) के ठेकदारों ने उत्तराखंड में बंद सड़कों को खोलने का काम रोक दिया है लोनिवि ठेकेदार संघ ने कहा है कि सरकार जब तक पिछले वित्तीय वर्ष का 150 करोड़ बकाए भुगतान नहीं करती, सड़कों को खोलने का काम नहीं किया जाएगा। लोनिवि द्वारा जादातर सड़को का काम ठेकदारों को सौंप रखा है।
अब ठेकेदारों ने काम रोक दिया है यदि ठेकेदार जल्दी किसी समझोते पर राजी नहीं होते तो लोगों को परेसानी झेलनी पड़ सकती हैं। पहाड़ी जिलों में सडक बंद होने से कई गाँवों से अभी भी सम्पर्क टूटे हुए हैं और राष्ट्रिय मार्गों पर भी दिनभर भुस्खलन होता रहता है।
हालाँकि लोनिवि के एचके उप्रेती का कहना है कि ठेकेदारों के बकाया भुगतान के बारे में शासन को अवगत करा दिया गया है। सरकार बकाया भुगतान के प्रयास कर रही है। ठेकेदारों का भुगतान जल्द हो जाएगा। उनसे आपदा से बंद सड़कों को खोलने का अनुरोध किया जाएगा।
चुनावी वर्ष होने के कारण पिछली सरकार द्वारा कई नयी सड़कें मंजूर की गयी और आनन फानन में कई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था लेकिन उसके बदले बजट नहीं दिया। सूत्रों का कहना है कि इस वजह से ठेकेदारों का तकरीबन 150 करोड़ फंस गया है।
यह भी देखें – किशन महिपाल जी का नया दर्द भरा गढ़वाली गीत खूब किया जा रहा लाइक और शेयर, देखिये ये नया सुपरहिट गाना ')}