उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। गढ़वाल समेत कुमाऊं मंडल में भी खूब बारिश हो रही है। बारिश के चलते देहरादून में सभी 12 वीं तक के स्कूल शनिवार को बंद रहे। अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जिलों में भी स्कूल बंद रहे। राजधानी में सड़कों पर पानी पानी नजर आया, वही उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति जी का हेलीकाप्टर भी उड़ान नहीं भर सका, बाद में उन्हें सड़क मार्ग से ही अपनी यात्रा करनी पड़ी।
शनिवार को लगातार बारिश के चलते बदरीनाथ हाइवे कई बार बाधित हुआ, गंगोत्री राजमार्ग करीब 13 दिन से बंद पड़ा है, तो केदारनाथ मार्ग में भी दिन भर पत्थर गिरने का सिलसला जारी रहा। बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। कई जगह से भारी बारिश के चलते धान की खेती को नुक्सान होने की खबर है।
हल्द्वानी से बेतालघाट जा रही केमू की बस के ऊपर पत्थर आ गया। गनीमत यह रही कि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ, नेनीताल गरमपानी बाजार में पहड़ी से पत्थर गिरने से एक दूकान छतिग्रस्त हो गयी। बारिश के वजह से अलग अलग जगह से 3 लोगों की बहने की खबर है।
हालाँकि उन्हें बचा लिया गया, कॉर्बेट पार्क घुमने आये एक सेलानी को लोगों ने बहते-बहते बचाया। रामनगर क्षेत्र में भी बाइक सवार को बहने से बचाया गया। मौसम विभाग के मुताबित शनिवार को 36 घंटे का अलर्ट जारी किया गया था। अभी अगले 24 घंटे बारिश रहेगी, इसके बाद मौसम में सुधार होने का अनुमान है।
पहाड़ों पर बारिश के बाद गंगा और कोसी नदी उफान पर हैं। नैनीताल में अभी भी बारिश जारी है। नैनीताल और कोटाबाग मार्ग मलवा और पेड़ गिरने से बाधित हो गए हैं। वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा है। देहरादून में भी हल्की बारिश जारी है। ')}