टिहरी गढ़वाल में स्थित पंवाली कांठा इन दिनों बुग्याल, फूलों और जड़ी बूटियों की खुशबू से महक रहा है। वैसे तो अक्सर लोग यहां अप्रैल और मई के महीने में जाना पसंद करते हैं लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से यहां की सैर उस समय कर पाना मुमकिन नहीं था इसलिए जून-जुलाई बरसात के मौसम में लोग बुग्याल का आनंद लेने के लिए हिमालय की इस खूबसूरत जगह जाने का प्लान बना रहे हैं।
आजकल बड़ी संख्या में कठिन चढ़ाई पार कर लोग यहां पहुंच रहे हैं। इसलिए कह सकते हैं कि बुग्याली मैदानों में भी रौनक थोड़ी बहुत लौट आई है। आज हम पंवाली कांठा की ताजा यात्रा की तस्वीरें आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
इन तस्वीरों को देखकर आप स्विटजरलैंड भूलकर गूगल पर पंवाली कांठा को जरूर ढूंढेंगे। फिलहाल आपको बता दें कि यह भिलंगना रेंज में पड़ता है। यह टिहरी जिले में सबसे खूबसूरत ट्रैक है। यकीनन तस्वीरें देखकर आपका दिल यहां आ जाएगा।
दरअसल, खूबसूरत घास के मैदान यहाँ की खुबसुरती है। सूर्यास्त देखने के लिए विशेषकर लोग यहाँ आते हैं वहीं, यदि आप भाग्यशाली हैं तो आपको यहां नीली भेड़, घोरल, हिमालयन भालू, वीज़ल और दुर्लभ कस्तूरी मृग जैसे जानवर भी देखने को मिलेंगे।
फिलहाल तो यहां घोड़े-खच्चर, भेड़ और बकरियों के बड़े-बड़े झुंड देख सकते हैं।
यहां आकर स्वर्ग जैसी अनुभूति होती है। हरे-भरे बुग्याल, रंग-बिरंगे फूल और लबा-लब भरे पानी के ताल मन को मोह लेते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।