राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया है। दोपहर बाद कई जगह बारिश तथा ऊचाई वाले क्षेत्रों बद्रीनाथ, हेमकुंड, फूलो की घाटी, रूपकुंड, रुद्रनाथ, बेदनी बुग्याल सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फवारी हुई। बारिश ओर बर्फवारी से तापमान मे गिरावट आ गई है। वहीं, उत्तराखंड में हुई तेज बारिश के बाद भूस्खलन और चट्टाने गिरने की खबरें भी आ रही हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर संताली के समीप बोलेरो कार (यूके 09टीए 0588) के ऊपर पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर गिर गया। हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, टिहरी गढ़वाल के विकास खण्ड जौनपुर के उनियाल गांव, सकलाना में बादल अथवा पनगोला फटने से कृषि भूमि के तहस-नहस होने के साथ ही फसल क्षति की खबर मिली है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर हुई बारिश, ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात, टिहरी में पणगोला फटा

Leave a Comment
Leave a Comment