उत्तराखंड के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज मयंक मिश्रा ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया है। मयंक ने राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मुकाबले में पहली पारी में सात खिलाडिय़ों को आउट किया है। अपने 23.2 ओवर की गेंदबाजी में नौ मेडन ओवर डाले और सिर्फ 44 रन खर्च किये। उन्होंने राजस्थान के सभी टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पहले विकेट के लिए 69 रनों साझेदारी करने वाली राजस्थान टीम के 129 रनों के स्कोर तक पहुंचने में पसीने छूट गए पूरी टीम इस स्कोर को आगे नहीं बढ़ा सकी। इस तरह उत्तराखंड ने पहली पारी में 208 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
Mayank Mishra 7 WICKETS! (23.2-9-44-7), Rajasthan 129/9 #RAJvCAU #RanjiTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 26, 2022
मयंक मिश्रा मूल रूप से रुद्रपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में हल्द्वानी के लालडांठ में रहते हैं। वे उत्तराखंड की रणजी टीम के ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने उत्तराखंड के लिए पहले हैट्रिक भी ले रखी है साल 2019 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने गोवा के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया था। वो प्रतिभा के धनी खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेली और फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब टीम की और से शानदार गेंदबाजी नमूना पेश किया था। बता दें कि मयंक मिश्रा ने साल 2018 में उत्तराखंड के लिए डेब्यू किया। साल 2019-2020 रणजी ट्रॉफी सीजन में वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस बार भी मयंक मिश्रा अपने गेंदबाजी से छा गए हैं। यही वजह है कि राजस्थान जैसी मजबूत टीम के सामने उत्तराखंड की स्थिति मजबूत दिख रही है। समाचार लिखे जाने तक उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 208 रनों की लीड मिलने के बाद अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए थे, कप्तान जय बिस्टा ने 88 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। फिलहाल उत्तराखंड के पास 350 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो चुकी है और अभी अधिक से अधिक लीड लेने की कोशिश जारी है। वहीं राजस्थान के लिए इस मुकाबले में वापसी मुश्किल लग रही है।
WICKET! Over: 24.1 Avneesh Sudha 18(15) ct Y B Kothari b KAMLESH NAGARKOTI, Uttarakhand 141/5 #RAJvCAU #RanjiTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 26, 2022