31वीं मलेशियन इंटरनेशनल ओपन मास्टर्स एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के दीपक नेगी ने 2 स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। दीपक ने एक स्वर्ण लम्बी कूद और दूसरा स्वर्ण ट्रिपल जम्प में हासिल किया है। बड़े बड़े सूरमाओं के बीच में उत्तराखंड का ये लाल बाजी मार गया और अपने दोनों मुकाबलों में स्वर्ण पदक देश के नाम किया।
दीपक ने 22 और 23 जुलाई को हुए प्रतियोगिताओं में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। दीपक उत्तराखंड के नैनीताल कालाढूंगी के रहने वाले हैं। दीपक ने इसी वर्ष जनवरी में बंगलुरु में हुई नेशनल प्रतियोगिता में भी लंबी कूद तथा ट्रिपल जंप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किये थे।
इसके बाद उनका चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। और उन्होंने वहां पर अपने आप को साबित कर दिखाया दीपक की इस कामयाबी के बाद उनके परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है दीपक ने उबड़ खाबड़ रास्तों में चलकर जो मंजिल पायी है वो काबिले तारीफ़ है दीपक ने एमकॉम की परीक्षा डीएबी नैनीताल से पास की। इस वक्त वो गुडगाँव के एक निजी हॉस्पिटल में मेनेजर के पद पर तैनाद हैं दीपक के इस कामयाबी के लिए हम उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
यह भी पढ़ें-‘चोपता’ भारत का स्विटज़रलेंड कहते हैं इसे, विडियो में देखिये खुबसूरत वादियाँ और केसे पहुंचे चोपता
')}