भगवान् बदरीनाथ के दर्शन कर मुजफरनगर अपने घर लौट रहे पति पत्नी बेकाबू ट्रक के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी घटना नेशनल हाईवे पर टिहरी-गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर से करीब 2 किमी आगे हुई जब एक बेकाबू ट्रक ने बाइक पर जा रहे दम्पति को जोरदार टक्कर मार दी।
बेकाबू ट्रक बाइक समेत दम्पति के ऊपर से रौन्धता हुआ चला गया ट्रक महिला को काफी दूर तक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया जिससे महिला का शव पुरे सड़क पर क्षत-विक्षत हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतकों की शिनाख्त की जिसमे वो नरेंद्र वर्मा(46) और पत्नी बबीता वर्मा(43) निवासी गली नं. 13 सरवट गांव मुजफ्फरनगर यूपी के पाए गए । मृतकों के परिवार को घटना जी जानकारी दे दी गयी है। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को हिरासत में ले लिया है। एक्सिडेंट के बाद वो फरार हो गया था। ')}