उत्तराखंड की बेटियां खेल के मैदान में अपना परचम लहरा रही हैं। इन दिनों BCCI की वीमेन्स अंडर-23 वनडे ट्रॉफी चल रही है। रविवार को उत्तराखंड और असम के बीच प्री क्वाटर फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें उत्तराखंड ने 07 विकेट से जीत दर्ज कर क़्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
चैन्नई में खेले गए मुकाबले में असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। असम 29.2 ओवर में 75 रनों पर ढेर हो गई। उत्तराखंड की और से सफीना ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट चटकाए। साक्षी और प्रेमा को तीन-तीन सफलताएं मिली। उत्तराखंड ने जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को महज 23.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। नंदिनी 14 रन, मुस्कान 25 रन व राघवी 14 रन बनाकर आउट हुई।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम अपने पहले दो मैच हार गई थी उसके बाद सीनियर टीम से वनडे ट्रॉफी का फाइनल खेलने के बाद लौटी राघवी बिष्ट ने अंडर-23 टीम की कमाल संभाली। इसके साथ ही टीम में सफीना, प्रेमा और नंदिनी की भी वापसी हुई। इसके बाद उत्तराखंड ने शानदार वापसी करते हुए लगातार चार मैच में जीत दर्ज कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना डाली। इस दौरान मेघायल को 393 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। अब उत्तराखंड की टीम क़्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश से भिड़ेगी, जो मुकाबला 13 फरवरी को खेला जाएगा।
आपको यह भी बता दें कि इस साल BCCI द्वारा आयोजित महिलाओं के टूर्नामेंट में उत्तराखंड की सीनियर-जूनियर टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है। सबसे पहले वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची। अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी में सेमीफाइनल तक पहुंची। सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में रनरअप रही, वहीं सीनियर महिला वन डे ट्रॉफी में भी एक बार फिर रनरअप रही। इसके बाद वीमेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में क़्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। बेटियों ने पूरी तरह से साबित कर दिया कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो भी इतिहास रच सकती हैं।