उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा हर जिले में क्रिकेट लीग शुरू किये जा रहे रहे हैं। देहरादून के बाद रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में डिस्ट्रिक्ट लीग की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को रुद्रप्रयाग जिले में प्रथम डिस्ट्रिक्ट लीग का विधिवत शुभारम्भ हुआ। पहले दिन मद्महेश्वर क्रिकेट क्लब और केदांश क्रिकेट क्लब जखोली के बीच मुकाबला खेला गया। मद्महेश्वर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जखोली की और से अच्छी गेंदबाजी हुई और मद्महेश्वर की टीम 31.3 ओवर में 224 रनों पर सिमट गई। मद्महेश्वर की और से हिमांशु शुक्ला ने 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जखोली की और से विक्रम सिंह ने 03 और विपिन सिंह जाखी ने दो विकेट लिए। जीत के लिए 225 रनों का पीछा करते हुए जखोली ने अमन भट्ट के शानदार शतक(100 रन) और अभिषेक रतूड़ी की 43 रनों की मदद से 30.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आज हरियाली क्रिकेट क्लब और हनी स्पोर्ट्स क्लब के बीच मुकाबला खेला जायेगा।
उत्तरकाशी में भी हुई दूसरी डिस्ट्रिक्ट लीग की शुरुआत-
उत्तरकाशी के मनेरा स्टेडियम में जिले के दूसरे डिस्ट्रिक्ट लीग की शुरुआत सोमवार को हुई, उद्धघाटन मैच दबंग डुंडा उत्तरकाशी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमे दंबग डुंडा ने 49 रनों से जीत दर्ज की। डुंडा ने टॉस हारकर पहले बेटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 174 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में उत्तरकशी क्रिकेट अकादमी सिर्फ 125 रन ही बना सकी। डुंडा की और से राहुल सिंह बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 04 विकेट चटकाये, राहुल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज दंबग डुंडा का मुकाबला भटवाड़ी क्रिकेट क्लब के साथ चल रहा है। दबंग डुंडा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।
आज से चमोली में भी डिस्ट्रिक्ट लीग की शुरुआत-
आज से चमोली के सुप्रसिद गोचर ग्राउंड पर क्रिकेट महाकुम्भ की शुरुआत हो चुकी है। यह जिले का 10वां जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट है। लीग में जिले की 10 टीमें हिस्सा ले रही है। इन मैचों का गेंद बाय गेंद लाइव कमेंट्री भी आप देख सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ऐप स्टोर से उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ऑफिसियल एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा।