देहरादून के सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर-19 विमेंस वनडे लीग के अहम मुकाबले में उत्तराखंड ने मणिपुर के सामने 50 ओवर में 343 रन जीत के लिए लक्ष्य रखा है. उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया. उत्तराखंड को पहला विकेट राघवी के रूप में 21 रन के स्कोर पर गिरा, राघवी ने 12 रन बनाए.
इसके बाद बेटिंग करने उतरी नंदिनी कश्यप ने सलामी बल्लेबाज कंचन परिहार के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी निभाई. 90 के स्कोर पर नंदिनी 30 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई, इसके बाद बेटिंग करने उतरी ज्योति गिरी ज्यादा देर मैदान में नहीं टिक सकी और 111 के स्कोर पर 15 रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाकर आउट हो गई.
इसके बाद कप्तान राधा चंद और कंचन परिहार ने शानदार बेटिंग का नमूना दिखाकर चौथे विकेट के लिए नाबाद दोहरा शतकीय साझेदारी की इस बीच दोनों ने अपने शतक भी पूरे किये. 50 ओवर में उत्तराखंड ने 3 विकेट पर 342 रनों विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
कंचन परिहार ने नाबाद 131 रन की पारी खेली. 127 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 11 चौके लगाये. कप्तान राधा चंद ने अपनी नाबाद 112 रन की पारी में 9 चौके लगाए और उन्होने मात्र 101 गेंदों का सामना किया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 231 रनों की नाबाद भागेदारी हुई. इस साझेदारी के बदोलत उत्तरखंड ने मणिपुर के सामने पहाड़ जैसी चुनौती रख दी है. देखने वाली बात रहेगी कि मणिपुर की खिलाड़ी इसका जवाब किस तरह दे पाती हैं.
')}