एक बार फिर दून में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अपने खेल का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। मौका होगा 36वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज 25 मई से रेंजर्स ग्राउंड में होगा। इस अवसर पर आईआईएफसी के उपाध्यक्ष के शशिधर मुख्य अतिथि होंगें। प्रतियोगिता लीग कम नाॅक आउट आधार पर खेली जायेगी और थर्ड अंपायर की भी व्यवस्था की जायेगी।
यहां हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएयू के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है और विजेता टीम को तीन लाख रूपये एवं उप विजेता टीम को दो लाख रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, उनका कहना है कि इसके साथ ही साथ मैन आॅफ द मैच, सेमीफाइनल में विजेता व पराजित होने वाली टीम को भी पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उनका कहना है कि इस बार रेंजर्स ग्राउंड के अलावा तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में खेले जायेंगें।
उनका कहना है कि टीमों को चार वर्गों में विभाजित किया गया है। उनका कहना है कि इस बार इंडियन नेवी मुंबई, कैग नई दिल्ली, नार्दन रेलवे मुंबई, आन्द्रा कोल्टस सिकन्दराबाद एवं कैनरा बैंक बैंगलोर को प्रवेश दिया गया है। उनका कहना है कि इसके साथ ही साथ एलडीए लखनऊ, मिनरवा चंडीगढ, बीकानेर राजस्थान, देना बैंक दिल्ली, इन्कम टैक्स बोर्ड दिल्ली, इंडियन एयरलाइंस, यूपीसीए कानपुर, आरबीआई मुंबई, ओएनजीसी दिल्ली, बीएसएनएल दिल्ली की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
')}