रणजी ट्राफी में लीग के अंतिम लीग मैच में उत्तराखंड ने हरियाणा के साथ पहली पारी के आधार पर लीड लेते हुए ग्रुप ए की अंक तालिका में 29 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उत्तराखंड का क्वार्टर फाइनल में कर्नाटका की टीम से सामना होगा। यह मुकाबला 31 जनवरी से खेला जाएगा।
रणजी ट्राफी में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल-
रणजी ट्राफी में उत्तराखंड का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। पिछले साल भी उत्तराखंड की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था उत्तराखंड जैसी नई टीम के बड़ी उपलब्धि रही है उन्होंने इस साल शीर्ष ए ग्रुप में मौजूद सभी मजबूत टीमों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। उत्तराखंड ने पहले मैच में नागालैंड 174 रनों से मात दी थी, उसके बाद उड़ीसा को एक इनिंग और 99 रनों से और हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराया। बंगाल के साथ ड्रॉ खेला वहीं, बड़ोदा और हरियाणा के साथ ड्रॉ खेलते हुए पहली पारी की बढ़त हासिल की। उत्तराखंड टीम के जीवनजोत सिंह ने यादगार 218 रनों की पारी खेली। टूर्नामेंट में मयंक मिश्रा ने अब तक 32 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा कुणाल चंदेला और अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने खेल से प्रभावित किया।