नैनीताल : महिलाओं से छेड़छाड़ के बढ़ते मामले चिंता का विषय बना हुआ लेकिन इस बार एक मर्दानी ने मनचलों को ऐसा सबक सिखाया कि देखने वाले भी सबक ले गए। मामला नैनीताल के तल्लीताल थाने का है लड़की के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर कार से भागे नशे में धुत दो मनचलों से एक ‘मर्दानी’ युवती ने अकेले ही दांत खट्टे कर दिये।
नैनीताल निवासी प्रतिमा राठौर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमे वो दो मनचलों को सबक सिखाती दिख रही हैं प्रतक्ष्यदर्शियों के अनुसार प्रतिमा उर्फ़ गुड्डी बुधवार को मालरोड स्थित बैंक में रूपये निकलने के लिए आई थी। बैंक के पास खड़े नशे में धुत दो मनचले युवकों ने युवती पर अश्लील टिप्पणी की, युवती ने जब यह सब सुना तो जवाब देने के लिए गुड्डी मनचलों के पास आई लेकिन वो अपनी इनोवा कार में बैठकर भाग निकले।
उनकी हरकत से गुड्डी बहुत गुस्से में आ गयी तुरंत ही उसने 200 रूपये देकर बाइक किराया पर ली और मनचलों को ढूँढ लिया उसके बाद जैसे मनचलों की लात घूसों से पिटाई हो गयी दो युवकों की इस तरह से पिटाई देख आसपास भीड़ इक्कठा हो गयी, इसके बाद युवती ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने दोनों मनचलों हीरा सिंह और दीवान सिंह निवासी जू रोड नैनीताल के रूप में पहचान की। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराकर दोनों का चालान काटा। युवती की इस बहादुरी की पूरी इलाके में चर्चा है। ')}