दोस्तों हमारे उत्तराखंड में बहुत प्राचीन समय से मेला-थौलों का प्रचालन रहा है आज पौराणिक मेले ही हमारी संस्कृति की पहचान भी हैं आज इन मेलों का सरक्षण तो किया जा रहा है लेकिन इसे आगे बढ़ाने में हम नाकामयाब रहे हैं ऐसे मेलों का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
आपको बता दें कि मौजूदा सरकार पारंपरिक मेलों को पर्यटन से जोड़ने के साथ ही विकास मेलों का स्वरूप दे रही है। मेला मंच पर जहाँ हमारे क्षेत्र विशेष की विभिन्न सांस्कृतिक परम्पराओं की झलक मिलती है तो दूसरी और भाईचारा भी बढ़ता है, और सबसे बड़ी बात हमारे कलाकारों को प्रतिभाओं को मंच मिलता है।
हाल ही में कृतिनगर में स्मृति और सांस्कृतिक विकास मेला 2018 का रंगारंग कार्यकर्मों के साथ समापन हुआ था, इस मेले में सोनम शाह का डांस भी लोगों को काफी पसंद आया, youtube पर भी डांस वीडियो वायरल हो रहा है, आपने सोनम को कई गढ़वाली स्टेज और गानों में डांस करते देखा होगा, इस बार हम उनका एक और विडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, विडियो पसंद आये तो शेयर जरूर करें पहाड़ की इस प्रतिभा को सभी लोगों तक पहुचाएं-
देखें वीडियो-
https://youtu.be/8D1-h5oSCxo ')}