अमित शाह के करीबी ओर पार्टी के लिऐ अभूतपूर्व कार्य का पुरूस्कार त्रिवेन्द्र रावत जी को मिल ही गया। वो शनिवार को मुख्यमंत्री की शपत लेंगे।
त्रिवेन्द्र रावत मूल रूप से पोड़ी के रहने वाले हैं श्री त्रिवेंद्र रावत का जन्म 20 दिसम्बर 1960 को पौडी के खैरासैण मे हुआ था। वो वर्तमान मे देहरादून डिफेन्स कलोनी के निवासी हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सुनिता रावत शिक्षिका हैं । वो लम्बे समय तक आरएसएस के प्रचारक रहे।
डोईवाला क्षेत्र से वो तिसरी बार विधायक चुनाव जीते हें . 2012 मे रायपुर सीट से वे चुनाव हार गये थे।
2014 मे वे उत्तरप्रदेश मे लोकसभा चुनाव के लिए अमित शाह के साथ सहप्रभारी रहे। जिस दौरान उन्होने साकात्मक परिणाम दिऐ।
श्रीनगर गढवाल विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर व पत्रकारिता में उपाधी ग्रहण करने वाले त्रिवेन्दर रावत स्पष्टवक्ता होने के साथ साधा जीवन व जनसेवा में विश्वास करते है।
शुक्रवार को देहरादून मे हुई बैठक में उन्हैं विधायक दल का नेता चुना गया ओर उनके नाम को मुख्यमंत्री पद के लिऐ मंजूरी दी गई रावत पिछली सरकार मे कृषि मंत्री थे उन्होने इस बार डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस के चीर प्रतिध्वंदि हीरा सिंह बिष्ट को बडे अन्तर से हराया था।
')}