बीसीसीआइ द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया गया है। टूर्नामेंट के सभी नॉकआउट मुकाबले दिल्ली में खेले जाने हैं, जिसकी शुरुआत 7 मार्च से हो रही है। पहला नॉकआउट मैच दिल्ली और उत्तराखंड की टीम के बीच खेला जाएगा। यह क्वार्टर फाइनल से पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला है।
उत्तराखंड की टीम को क्वार्टर फाइनल में उत्तरप्रदेश के साथ मुकाबला खेलने के लिए पहले प्री क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को हराना होगा। दरअसल, इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के नियमों में बदलाव हुआ है। टूर्नामेंट में टीमों को छह ग्रुप में रखा गया है जिसमें एलीट ए, एलीट बी, एलीट सी, एलीट डी, एलीट इ और प्लेट ग्रुप है।
पहले पांच ग्रुप के 5 टॉप पर रहने वाली टीमें सीधा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि उसके बाद तीन अच्छा करने वाली टीमों को टेबल, रन रेट और पॉइंट के हिसाब से अंतिम आठ में जगह मिली। प्लेट ग्रुप की टॉप टीम को आठवें नंबर की टीम से भिड़ना होता है। यानी प्लेट ग्रुप की टॉप टीम को सीधे सेमीफाइनल में जगह नहीं मिलती है।
यानी उत्तराखंड की टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुँचने से पहले एक और परीक्षा में पास होना होगा। उत्तराखंड की टीम अपने ग्रुप में सभी मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन का नमूना दिखा चुकी है। अगर प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले को उत्तराखंड जीत जाता है तो 09 मार्च को उसे चौथे क्वार्टर फाइनल में यूपी के साथ खेलना होगा। यह मैच भी अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जायेगा।