उत्तराखंड पुलिस की सतर्कता ने एक 5 साल के मासूम को अपने माता पिता से मिला दिया। मंगलवार को उत्तर प्रदेश से ऋषिकेश घुमने आये एक परिवार से उनका बच्चा बिछुड़ गया। पुलिस ने बच्चे को लक्ष्मण झुला पुल पर बेतहाशा रोते हुए देखा तो उन्होंने उससे उसका नाम और पता पूछा। बच्चे अपना नाम और अपनी मां का नाम पुलिस को बता पाया।
पुलिस ने आस पास तलाश किया लेकिन परिवार का पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने बच्चे की तस्वीर खींचकर लक्ष्मण झूला पुल में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को सर्कुलेट कर बच्चे के परिजनों को ढूंढने को कहा। काफी मशकत के बाद पुलिस परिवार को ढूँढ निकालने में कामयाब रही। परिवार के सदस्य भी बच्चे को ढून्ढकर भटक गए थे। पुलिस ने बच्चे को पिता नितिन पंवार निवासी सरसावा मेरठ उत्तर प्रदेश को सकुशल सौंप दिया। बच्चे के मिलने पर परिवार की खुसी का ठिकाना नहीं था, उसके बाद सभी लोगों ने मित्र पुलिस का धन्यबाद किया। ')}