देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के तत्वावधान में खेले जा रहे (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वें लीग मुकाबले में पिथौरागढ़ चैंप्स की टीम ने उधमसिंह नगर टाइगर्स को 06 विकेट से हरा दिया है।
सोमवार देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में उधमसिंह नगर टाइगर्स टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उधमसिंहनगर टाइगर्स टीम ने 20 ओवरों मे 8 विकेट पर 171 रन बनाए। जिसमें विशाल कश्यप ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, गौरव जोशी ने भी 25 रनों का योगदान दिया। पिथौरागढ़ चैंप्स की ओर से मोहम्मद असीम और सनी कश्यप ने दो-दो वहीं आदित्य और सत्यम ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिथौरागढ़ चैंप्स की टीम ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल की। पिथौरागढ़ चैंप्स के लिए तनुष गुसाईं ने शानदार 66 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान शाश्वत रावत ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली, समीर राय ने 26 रन बनाये, वहीं आदित्य सेठी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। उधमसिंह नगर टाइगर्स की ओर से रविंद्र नेगी, आयुष लोहानी, परीक्षित गरकोटि और अवनीश सुधा सभी को एक-एक विकेट मिला।
मैच समापन के बाद तनुष गुसाईं को मैन ऑफ़ दी मैच और गेम चेंजर ऑफ़ दी मैच अवार्ड दिया गया जबकि शाश्वत रावत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ दी अवार्ड दिया गया। बता दें कि पिथौरागढ़ चैंप्स इस जीत के साथ पांच अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। देहरादून दबंग सात अंकों के साथ पहले स्थान पर जबकि नैनीताल निंजस पांच अंकों के साथ तीसरे और उधमसिंह नगर टाइगर्स चार अंक लेकर चौथे स्थान पर है।