देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टिहरी टाइटंस ने देहरादून दबंग के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर आज टिहरी टाइटंस ने देहरादून दबंग के बीच मैच जारी है। देहरादून दबंग ने आज टॉस जीतकर टिहरी टाइटंस को पहले बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। टिहरी टाइटंस ने देहरादून निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं।
टिहरी टाइटंस की तरफ से सबसे अधिक 80 रन पियूष जोशी ने बनाए। अखिल रावत ने 52 रनों की पारी खेली वहीं, अपने लगातार दो छक्कों से टिहरी टाइटंस को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी प्रशांत भाटी ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने एक ओवर में लगातार चार छक्के भी लगाए। वो 11 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। देहरादून दबंग की ओर से गिरीश रतूड़ी ने तीन विकेट लिए। समाचार लिखे जाने तक देहरादून दबंग ने तीन ओवर में दो विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। यानी देहरादून दबंग को जीत के लिए अभी 102 गेंदों में 173 रनों की दरकार है।