उत्तराखंड के बोर्ड रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर द्वारा परिषद् कार्यालय में घोषित कर दिया है, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 10वीं में खटीमा की छात्रा काजल प्रजापति ने पुरे उत्तराखंड में टॉप किया है, उन्होंने 98.40 फीसद अंक के साथ उत्तराखंड टॉप किया है, दूसरा स्थान पर नानकमत्ता उधम सिंह नगर के छात्र रोहित चंद्र जोशी रहे उन्होंने 98 प्रतिशत अंक हासिल किये, एसवीएमएचएसएस ऊखीमण रुद्रप्रयाग जतिन पुष्पवाण तीसरे स्थान पर रहे उन्हें 97.80 अंक प्राप्त हुए।
हाईस्कूल में रिजल्ट में अब्बल पास प्रतिशत 84.60 बागेश्वर का रहा और सबसे कम 64.96 हरिद्वार जिले का रहा। हाईस्कूल में लड़कों का पास प्रतिशत 68.96 और लड़कियों का 80.22 रहा।
वहीं इंटर में जसपुर की छात्रा दिव्यांशी राज ने 98.4 फीसद अंक के साथ टॉप किया है। खटीमा के सचिन चन्द्र ने 97.40 अंक के साथ दुसरे स्थान पर रहे। गर्वित कुमार नैनीताल 96.60% के तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 12वीं की परीक्षा में भी बागेश्वर जिले का रिजल्ट प्रतिशत शानदार रहा। जिले के कुल 91.99 प्रतिशत छात्र पास हुए है जबकि हरिद्वार पास प्रतिशत के मामले में 66.09 प्रतिशत के साथ आखिरी पायदान में रहा।
10वी की टॉपर-
काजल प्रजापति, खटीमा 98.40%
रोहित चंद्र जोशी, नानकमत्ता 98%
जतिन, ऊखीमठ 97.80%
12वी के टॉपर-
दिव्यशी राज जसपुर 98.40
सचिन चंद्र खटीमा 97.40%.
गर्वित कुमार नैनीताल 96.60%
इसके साथ ही रिजल्ट ऑनलाइन भी आप —>यहां देखें. और आप अपना रिजल्ट —> यहां भी देख सकते हैं परीक्षार्थी अपना रिजल्ट(result) सरकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.ubsc.uk.gov.in या www.uaresult.nic.in पर देख सकते हैं। ')}