कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में बल्लेबाजों के दमदार बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड ने मैच के पहले दिन पहली पारी में 5 विकेट खोकर 285 रन बना लिए हैं। मंगलवार को जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में हरियाणा ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। उत्तराखंड को सिर्फ आठ रनों के योग पर ही पहला झटका लगा। नीरज राठौर एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कमल कन्याल (125 रन) ने सौरव चौहान (34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की और कप्तान अजीत सिंह रावत के साथ 150 रनों की भागेदारी निभाई और उत्तराखंड को 200 के पार पहुँचाया।
कमल सिंह ने अपनी 125 रनों की पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया, इसके लिए उन्होंने 191 गेंदों का सामना किया। अजीत सिंह 65 रन बनाये और उन्होंने इसके लिए 168 गेंदों का सामना किया। दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे आर्यन शर्मा 20 रन बनाकर आउट हुए, मैच समाप्ति के समय उत्तराखंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 285 रन था। विकेट कीपर बल्लेबाज अखिल सिंह 25 रन और हिमांशु बिष्ट 08 रन बनाकर नाबाद लौटे। हरियाणा के लिए राहुल ने 2 व विवेक वशिष्ट और जितेंद्र पाल ने 1-1 विकेट लिया।
यह है उत्तराखंड की टीम 11-
अजीत सिंह रावत (कप्तान), आर्यन शर्मा, कमल सिंह, अखिल सिंह रावत, नीरज राठौर, सौरव चौहान, हिमांशु बिष्ट, निखिल कोहली, जगमोहन नागरकोटी, रविंद्र नेगी और मनीष कुमार।