केरल के ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में उत्तराखंड ने राजस्थान के खिलाफ अपनी पहली पारी में 337 रन बनाये हैं। उत्तराखंड की और से स्वप्निल सिंह ने 97 रन, कुणाल चंदेला ने 89 रन और दीक्षाँशु नेगी ने 61 रनों का योगदान दिया। वहीं समाचार लिखे जाने तक राजस्थान ने अपनी पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं।
बता दें कि कल से शुरू हुए इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग के लिए उत्तराखंड को आमंत्रित किया था। उत्तराखंड की ओर से कप्तान जय बिस्टा के साथ कमल कन्याल सलामी बल्लेबाजी के रूप में मैदान में उतरे। पहले विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हुई इस दौरान कप्तान जय बिस्टा 15 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए तनुष गुसाईं खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कमल कन्याल 25 रन और अवनीश सुधा 09 रणाकर आउट हुए। एक समय उत्तराखंड के 84 रनों पर चार विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद कुणाल चंदेला और स्वप्निल सिंह ने शानदार साझेदारी करते हुए स्कोर को 211 रनों तक पहुँचाया। इस स्कोर पर कुणाल चंदेला 89 रन बनाकर आउट हो गए।
कुणाल शतक बनाने के शानदार मौके को चूक गए लेकिन तब तक वे उत्तराखंड को संकट से बाहर निकाल चुके थे। पहले दिन के खेल समाप्ति के समय उत्तराखंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन था। आज स्वप्निल सिंह ओर दिक्षांशु नेगी ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 300 के पार पहुंचाया। दीक्षाँशु नेगी 61 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद स्वप्निल सिंह भी 97 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह उत्तराखंड की टीम 337 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने तीन विकेट, तनवीर उलहक ने तीन विकेट, कमलेश नगरकोटी ने दो विकेट जबकि शुभम शर्मा ने भी दो विकट लिए।