उत्तराखंड में 12 पास और कंप्यूटर में दक्षता प्राप्त बैरोजगारों के लिए अच्छी खबर है स्टेट बैंक और इंडिया अब नौजवानों के लिए भर्ती खोलने जा रहा है। बैंक में खाली पदों को उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से भरा जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अनुसार एसबीआई ने करीब 50 पदों को भरे जाने का प्रस्ताव भेजा है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में क्रेडिट और डेबिट कार्ड जैसे कामकाज को संभालने के लिए युवाओं की आवश्यकता है। बैंक साक्षात्कार के बाद सभी फ्रेश प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण भी देगा। सभी पदों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से जारी की जाने वाली सूची के आधार पर भरा जाएगा।
भर्ती वाले पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इसके साथ ही कंप्यूटर शिक्षा में भी दक्षता मांगी गई है। सेवायोजन कार्यालय योग्यता और पात्रता के हिसाब से बैंक को पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की सूची उसे भेजेगा। इसके लिए कार्यालय से युवाओं की सूची मांगी गई है। बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक नौजवानों को सेवायोजन कार्यालय में जाकर पंजीकरण कराना होगा।
पंजीकरण के लिए समय 10 अगस्त से 14 अगस्त को सूची बैंक को भेज दी जएगी। बैंक अपने हिसाब से साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूरा करेगा। उम्मीद है कि 16 अगस्त तक साक्षात्कार करवा दिए जाएंगे। साक्षात्कार में पास होने के बाद आपको एसबीआई द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। जल्दी करें।
यह भी पढ़ें-पौड़ी की कविता भंडारी मुंबई में दिखाएंगी जलवा, मिस इंडिया खादी में हुआ चयन
जारी है आवेदन की तरीख पढ़ें-1218 वन रक्षकों के पद के लिए जल्दी होगी भर्ती, 8 अगस्त से यहां करना होगा आवेदन
')}