अभि-अभि: धुमाकोट के पास अदालीखाल डाक बंगला रोड पर एक कार दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक महिला कलावती शर्मा 52 वर्ष भी सामिल हैं। उनके ड्राईवर महेश कुमार (25) निवासी गोंडा ने अस्पताल दम तोड़ दिया।
महिला का बेटा प्रज्ञान शर्मा (16) जो कि गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज चल रहा है कार में बैठे लोग सुंदोली हल्दुखाल के थे। जो कि मा बेटे बरसी के लिए घर गांव जा रहे थे। सामने वाली गाडी को साईट देने के चक्कर में गाडी साईट दिवार से टक्करा गयी। जिसमे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकी ड्राईवर युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इस साल कार दुर्घटनाओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर दिन उत्तराखंड में हो रही दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। मसूरी में भी एक दुर्घटना हुई
मसूरी मार्ग पर दर्दनाक दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 3 घायल हो गए मसूरी के करीब रिखोलि नामक स्थान में एक स्कॉर्पियो खाई में जा गिरी। बताया गया वाहन में चार लोग सवार थे।
दुर्घटना में ड्राईवर युवक की मौत हो गयी जबकि 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है एक्सीडेंट के बाद घायल महिला ने पुलिस को फ़ोन लगाकर मदद मांगी थी। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँच कर घायलों का रेस्क्यू किया।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के कर्ज में डूबे किसानों के लिए खुशखबरी, इस फैसले के बाद होगा ये फायदा ')}