तमिलनाडु में चल रही विमेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस सीजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की महिला टीमें अपने दमदार प्रदर्शन से पूरे देश में छाई हुई हैं। आज एसएसएन कॉलेज ग्राउंड में आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की टीम के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।
आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर उत्तराखंड को 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। उत्तराखंड की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 47.1 ओवर में 158 रनों के लक्ष्य को हासिल कर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आंध्र प्रदेश की टीम की टीम और से महंथी श्री ने सबसे अधिक 31 रनों की पारी खेली जबकि उत्तराखंड की और से राघवी 38 रनों की पारी खेलने वाली टॉपर खिलाडी रही। बता दें कि टी-20 ट्रॉफी में भी अंडर -23 टीम ने जगह बनाई थी अब टीम ने वनडे ट्रॉफी के सेमिफाइनल में जगह भी बना ली है।