उत्तराखंड ने पहले एकदिवशीय मुकाबले में बिहार की टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। कट्टक में खेले जा गए पहले मुकाबले में उत्तराखंड की शानदार गेंदबाजी के चलते बिहार की महिला टीम 75 रन पर ही ढ़ेर हो गई थी।
जीत के लिए 76 रन का पीछा करते हुए उत्तराखंड ने 23.4 ओवर में दो विकेट खोकर 77 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर दिया। प्रीति भंडारी 14 और कंचन परिहार 8 रन बनाकर नाबाद रही। इससे पहले सुनीता मधवाल 25 रन और मेघा सैनी 17 रन बनाकर आउट हुई। उत्तराखंड के दोनों विकेट बिहार की श्रद्धा के नाम रहे।
उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम का शानदार आगाज, बिहार को मात्र 75 रन पर किया ढ़ेर
आज खेल के प्रारम्भ में बिहार की कप्तान फातमा ने टॉस जीता और पहले बेटिंग करने का फैसला लिया। बिहार की शुरुआत बेहद खराब रही और 9 ओवर खेल के बाद 6 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गिर गए। बी. कुमारी और अनामिका खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान फातमा और अमीषा के बीच 52 रन की भागेदारी हुई। अमीषा 16 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुई।
इसके बाद विकेट गिरने सिलसिला शुरू हुआ और बिहार की पूरी टीम 75 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। कप्तान फातमा ने 37 रन की पारी खेली। बिहार के 9 खिलाड़ी 4 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके। इसमें 5 खिलाडियों ने 0, दो खिलाडियों ने 1, एक खिलाड़ी ने 2 रन और एक खिलाड़ी ने 4 रन का स्कोर बनाया। उत्तराखंड की और से सुनीता मधवाल ने 3, रश्मि राय ने 2 व राधा, अंकिता और रेखा ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच को जीतकर महिला टीम ने उत्तराखंड पुरुष टीम की तरह ही बड़ी जीत के साथ शानदार आगाज किया है। ')}